Ticker

6/recent/ticker-posts

सभी शांतिपूर्वक अपने त्यौहार मनाएँ,-एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें-नरेंद्र कुमार शर्मा

 सभी शांतिपूर्वक अपने त्यौहार मनाएँ,-एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें-नरेंद्र कुमार शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी शांतिपूर्वक अपने त्यौहार मनाएँ, अफ़वाह फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

आगामी मोहर्रम, कांवड़ यात्रा व नये क़ानून को लेकर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने नये क़ानून व धाराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मोहर्रम और कावंड़ यात्रा का आयोजन होगा।सभी को नियमों का पालन करना होगा।मोहर्रम के जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकलेंगे कोई नया रूट या नई परम्परा न बनाई जाए।कावंड़ यात्रा में निर्धारित ऊंचाई के डीजे ही रखें जाएं।सभी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।कावंड़ यात्रा के दौरान मीट मांस की सभी दुकानें होटल आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दी जाए।किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।न ही सार्वजनिक या सोशल मीडिया पर किसी तरह की विवादित या आपत्तिजनक टिप्पणी करें।यदि कोई व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करेगा तो पुलिस उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाही करेगी।अखाड़ा यूनियन के सरपँच आफ़ताब लाला,प्रधान नकुल चौधरी, रविंद्र चौधरी, मौलाना शमशीर क़ासमी ने भी अपने विचार रखे।इस दौरान एसआई अरविंद सिंह, एसआई जसबीर सिंह,जमील फोरमैन,दिग्विजय शर्मा,आस मोहम्मद सैफ़ी,आबिद हसन,पंकज सैनी, प्रदीप बालियान,मुजीबुर्रहमान इदरीसी,आफ़ताब मलिक,जानी सभासद,प्रधान प्रीतम सैनी, सोनू तोमर, शिव कुमार भटनागर,शफ़ीक़ अंसारी, सत्तार अहमद,ज़ाहिद कुरैशी, अब्बुल कुरैशी सहित अनेक गांवों के प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परमात्मा को जीवन में शामिल करने से होता है मानवीय गुणों का विस्तार -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज