नाले में कूड़ा या पॉलिथीन,कपड़ा आदि न डालें-कुलदीप बालियान
नगरक्षेत्र के प्रत्येक नाले की सफाई कराई जाएगी ताकि जल निकासी होती रहे- श्रीमती सविता
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी श्रीमती सविता वर्मा व चेयरपर्सन प्रतिनिधि कुलदीप बालियान ने आगामी बरसात से पूर्व विशेष सफ़ाई अभियान आरम्भ करते हुए नगर के सभी नालों की अपनी देखरेख में सफ़ाई करानी शुरू कर दी है।बाईपास रोड, पीठ बाजार व ईदगाह रोड पर सफाई शुरू कराते हुए उन्होंने कहा कि नगरक्षेत्र के प्रत्येक नाले की सफाई कराई जाएगी ताकि जल निकासी होती रहे।नगर की जनता से आवाह्न करते हुए उन्होंने कहा कि नाले में कूड़ा या पॉलिथीन,कपड़ा आदि न डालें क्योंकि इससे पानी का बहाव प्रभावित हो सकता है।नगर पंचायत द्वारा लगातार सफाई कराई जाती है ताकि नगर स्वच्छ रहे और जनता स्वस्थ रहे।नगर की जनता को भी नगर को स्वच्छ रखने में भरपूर सहयोग करना चाहिए।इस दौरान रविंद्र चौधरी, सभासद अमन वाल्मिकी, नफ़ीस सैफ़ी,आफ़ताब मलिक,संदीप सैनी,जलकल प्रभारी रोहित चौहान,रोहित,सन्नी आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ