मेडिकल वेस्ट कचरे में डाला तो लगेगी पेनल्टी
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान आज अपने कार्यालय में मानसून के दृष्टिगत निगम अधिकारियों एवं सफाई निरीक्षकों के साथ शहर को जलभराव से बचाने की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। नगरायुक्त ने कहा कि वर्षा की स्थिति में सभी सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह नजर रखेंगे, यदि कही जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है तो उसका निराकरण करायेंगे और वहां अपनी उपस्थिति की लोकेशन अधिकारियों को भेजेंगे। उन्होंने सफाई निरीक्षकों को रजिस्टर, रेनकोट, छाता आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर लाइन चालू रहे इसका दायित्व क्षेत्र के सफाई निरीक्षकों का होगा। नगरायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सफाई निरीक्षक को अपने क्षेत्र के मेडिकल वेस्ट डाले जाने वाले स्थल, ढाबों, नर्सिंग होम, वेंकट हॉल, सीवर, नालों, मेनहॉल आदि की पूरी जानकारी रहनी चाहिए। उन्होंने कच्चे नाले-नालियों के किनारे झाड़-झंखाड़ व खरपतवार की साफ सफाई उद्यान विभाग के सहयोग से निरंतर कराने पर भी जोर दिया। नगरायुक्त ने फॉगिंग का रोस्टर बनाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि फॉगिंग के अगले दिन एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाए। खुले जलाशयों एवं नालों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश देेते हुए कहा कि इससे संक्रामक रोगों को नियंत्रित किया जा सकेगा। नगरायुक्त ने प्रत्येक वार्ड के संभ्रांत नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से साफ सफाई आदि कार्यो पर फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ