लखनौती पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष अजय राय ने पीडित परिवार को दी सांत्वना
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
गंगोह: प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय राय ने बढती माॅबलींचिग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा किआज प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हालत में जा पहुंची है। उन्होंने जहां रायपुर छतीसगढ में भीड का शिकार बने लखनौती के चांद व सद्दाम के परिजनों को सरकार से एक एक करोड रुपये के मुआवजे व आश्रित को नौकरी देने की मांग की वही पार्टी की तरफ से भी सहायता का भरोसा दिलाया। बडी संख्या में लोग रहे।
पीसीसी अध्यक्ष यहां लखनौती में पीडित परिवारों से बात कर रहे थे। बात करते हुए मृतक चांद की आंखों से आंसु बहने लगे तो कांग्रेस नेता राय ने उनके सिर पर हाथ रखकर सांत्वना दी और सरकार से कठोरतम कानून बनाने की मांग की। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए उन्होंने राहुल, प्रियंका व कार्यकर्ताओं के साथ ही जनता जनार्दन का आभार जताया। कहा कि पीएम मोदी की नीतियों व झूठे वायदों और अहंकार से त्रस्त जनता ने जोरदार झटका हल्के से दे दिया। वाराणसी सीट पर भी जनता ने मोदी को हराने का काम करके दिखा दिया कि काठ की हांडी रोज रोज नही चढा करती। राय ने कहा कि मोदी के 400 पार के नारे ने संविधान बदलने का डर बैठाकर और परीक्षाओं में धांधली के अलावा विपक्ष से बदला लेने को लोकतन्त्र की हत्या करने के काम किये। जिसका जवाब जनता ने वोट की ताकत से दे दिया। इंडिया गठबंधन को बेहद मजबुत बताते हुए उन्होंने इसके विधानसभा चुनाव में भी बने रहने की बात कही।सांसद इमरान मसूद, तरुण पुनिया, वीरेन्द्र सिंह, विनीत चौधरी, जिलाध्यक्ष संदीप राणा, पूर्वजिपंस संदीप वर्मा, पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, हमजा मसूद, अनिल यादव, औमवीर यादव, प्रधान अब्बास, असगर खान, हाजी शब्बीर, कौसर, शाहनवाज, फरहान, रिहान आदि रहे। एसडीएम संगीता राघव व सीओ शर्मा आदि रहें।
0 टिप्पणियाँ