भारतीय किसान यूनियन पथिक ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
बैठक की अध्यक्षता आजाद पहलवान व संचालन सोनू ने किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि गन्ना शुगर मिलों को बंद हुए चार महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हुआ।सहारनपुर मंडल की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपया बकाया है ऐसा प्रतीत होता है कि शुगर मिल मालिकों की भाजपा के बड़े नेताओं से सांठ गांठ है इसीलिए शुगर मिल मालिक किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा सहारनपुर मंडल की तीनों सीटें हार गई है अगर अभी भी सुधार नही किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा पार्टी सत्ता से बाहर हो जायेगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश हैं कि सरकारी जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा नही होगा लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी जमीन, वृक्षारोपण ,खाद के गड्ढों पर दंबगो ने अवैध कब्जे कर रखे हैं जिसमें लेखपालों की भूमिका अहम है।भाकियू पथिक सरकार से मांग करती है कि अवैध कब्जो को हटवाया जाये।बाद में विभिन्न समस्याओं से संबंधित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को सौंप कर सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की गई है।इस दौरान राजा सैनी,बिटटू, गुलशन प्रधान,नीटू डकरावर कला,मोनू,मोनित,सुनील, सुशील,राकेश,ठाकुर भानु प्रताप सिंह, सतीश, बिजेनदर,रविन्द्र, अकित,जसवीर प्रधान,तकी चौधरी, बबलू,प्रदीप, सुभाष राणा,सतबीर,जोनी,राजा सैनी, शिवचरण,सुनील चौधरी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ