Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने क्रेगी नाला सफाई का किया निरीक्षण

महापौर व नगरायुक्त ने क्रेगी नाला सफाई का किया निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने ‘72 घंटे नाला सफाई महाअभियान’ शुरु किया है। अभियान की शुरुआत बुधवार की रात नगरायुक्त संजय चौहान द्वारा चिलकाना रोड पर की गयी। ब्रहस्पतिवार की सुबह महापौर डॉ. अजय कुमार व नगराययुक्त संजय चौहान ने किशनपुरा क्रेगी नाले की सफाई का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शासन ने आगामी मानसून के दृष्टिगत नगर निगम को बुधवार की देर शाम ‘72 घंटे का नाला सफाई महाअभियान’ शुरु करने का निर्देश दिया था। इन निर्देशों के अनुपालन में नगरायुक्त संजय चौहान ने बुधवार की रात ही शहर में नाला सफाई महाअभियान शुरु करा दिया। नगरायुक्त ने स्वयं अपनी देख रेख में चिलकाना रोड पर राइस मिल के बाहर नाले की सफाई का महाअभियान शुरु कराया। चिलकाना रोड के अतिरिक्त रात में ही हलालपुर, दिल्ली रोड व माहीपुरा में भी जेसीबी व पोकलेन लगाकर नालों की सफाई की गयी। जेडएसओ राजीव चौधरी ने बताया कि ‘72 घंटे नाला सफाई महाअभियान’ के तहत आज वार्ड 6 हलालपुर, वार्ड 12 खलासी लाइन, वार्ड 51 प्रताप नगर-जैन बाग, वार्ड 38 माधव नगर व वार्ड 9 दिल्ली रोड के अलावा किशनपुरा क्रेगी नाले की सफाई का अभियान चलाया गया। महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने अधिकारियों के साथ किशनपुरा क्रेगी नाला पहुंचकर नाला सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि नाले के आस पास व्यापार करने वाले व्यापारियों द्वारा दुकानों का कूड़ा कचरा भी नाले में बहाया जा रहा है। यहां तक कि जूतो की कटिंग का कचरा प्लास्टिक बोरो में भरकर तथा बड़ी तादाद में थर्मोकोल और डिब्बों की पैकिंग का कचरा भी नाले में डाला जा रहा है। महापौर व नगरायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षकों को आदेश दिए कि ऐसे सभी व्यापारियों से सम्पर्क कर उन्हें ऐसा करने से रोकें और ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। नगरायुक्त ने क्रेगी नाला ढमोला में गिरने से पहले ही नाले पर जाल लगाने के निर्देश दिए ताकि जाल पर कचरा एकत्रित कर उसे बाहर निकाला जा सके। बाद में महापौर व नगरायुक्त ने विश्वकर्मा चौक के निकट नगर निगम द्वारा की गई ढमोला सफाई का भी निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने महापौर को बताया कि ढमोला के किनारों पर जमी तलछट की सफाई के लिए सिंचाई विभाग को लिखा गया है। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, नगर स्वास्थय अधिकारी आर सी गुप्ता, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल व चंद्रपाल भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक