राहगीरो को शरबत पिलाकर बुझाई प्यास
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
तापमान में लगतार वृद्धि होने के कारण भीषण गर्मी व कडकडाती धूप, गर्म हवाओं व लू के थपेडों से लोग परेशान है तथा बाजारों में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक सन्नाटा पसरा रहता है और सडकों पर भी वाहनों की संख्या में कमी दिखायी दे रही है ऐसी भीषण गर्मी में हुमैन रियल नीडस चैरिटेबल फाउन्डेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सबील लगाकर प्यासे राहगीरों को शरबत पिलाया तथा इस दौरान सडको पर राहगीरो व वाहन चालाकों को ठण्डा शरबत पिलाया जिसमें मौजूद रॉव मौहम्मद खालिद एडवोकेट, संदीप पंवार एडवोकेट, जमाल साबरी एडवोकेट, विकास बर्मन एडवोकेट, शाहरूख हसन एडवोकेट रॉव मोनिश, राव गुलजार, राव कामिल, सतीश शर्मा रियाटायर्ड सब इस्पेडक्टर व रजनीश पाटिल आदि ने सुबह 11 बजे से लेकर भीषण गर्मी में दोपहर 03 बजे तक आयोजन रहा तथा सिविल कोर्ट तिराह के पुलिसकर्मीयों द्वारा यातायात बाधित नही होने दिया व पूरा सहयोग किया । हुमैन रियल नीडस चैरिटेबल फाउन्डे्शन ट्रस्ट का हर एक कदम जरूरतमन्द व्यक्तियों की मदद करने का सहयोग हम करते रहेंगे ।
0 टिप्पणियाँ