नगरायुक्त ने गौशाला में सभी प्लांट का किया निरीक्षण
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज दोपहर नवादा रोड स्थित श्री शाकुम्भरी कान्हा उपवन गौशाला पहुुचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में गौवंश के लिए पर्याप्त हरा चारा एवं साफ सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त देखकर संतोष व्यक्त किया। गोनाइल प्लांट का निरीक्षण करते हुए गोनाइल बनाने की प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी ली। निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने नगरायुक्त को बताया कि गोनाइल और निगम में गोबर से बनाये जाने वाले दियो व अन्य उत्पादों की अमेजन पर भी बिक्री की जा रही है। नगरायुक्त ने गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौवंश उत्पादों को बढ़ाने पर जोर दिया। नगरायुक्त ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और उसमें लगाये गए विस्टिया के पौधों की भी जानकारी ली। वाटर ट्रीटमेंट की पूरी जानकारी देते हुए डॉ. मिश्रा ने बताया कि विस्टिया के पौधे गोबरयुक्त पानी से प्रदूषण अवशोषक का काम करते है। नगरायुक्त ने गौवंश को हीट वेव से बचाने के लिए लगाये गए मिस्टिंग फॉगर का भी निरीक्षण किया। मिस्टिंग फॉगर द्वारा गौवंश के ऊपर पानी की हल्की फुहार निरंतर की जाती है जिससे उन्हें ठंडक का अहसास होता रहता है। नगरायुक्त ने बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट का जनरेटर खराब होने की जानकारी पर नया जनरेटर खरीदने के निर्देश दिए। नगरायुक्त ने सभी व्यवस्थाओं में काफी सुधार देखकर पशु चिकित्साधिकारी की सराहना करते हुए और लगन व निष्ठा से कार्य करने को कहा।
0 टिप्पणियाँ