Ticker

6/recent/ticker-posts

बीस किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाल धूमधाम से स्थापित की गई सतगुरु रविदास जी की प्रतिमा

 बीस किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाल धूमधाम से स्थापित की गई सतगुरु रविदास जी की प्रतिमा

रिपोर्ट-एसडी गौतम

करनाल-जनपद के कुंजपुरा के निकट गांव जड़ोली स्थित मंदिर में संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज की प्रतिमा को नगर परिक्रमा (शोभायात्रा) के पश्चात धूमधाम से स्थापित किया गया। शोभायात्रा घीड टापू से शुरू होकर मोहदीपुर, कुंजपुरा, महमदपुर से होते हुए सतगुरू रविदास मंदिर जड़ौली में आकर धूमधाम से संपन्न हुई। 

सहारनपुर से प्रतिमा भेंट करने पहुंचे मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज की दया से गुरुजी का स्वरूप देना और गुरुजी के विचारों को बढ़ाना उनका सौभाग्य है तथा वह आज जो भी कुछ है गुरुजी के आशीर्वाद के फलस्वरूप ही है। उन्होंने सभी से शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर गुरुजी के मार्ग पर चलने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने सभी से संतो महापुरुषों के मिशन को गति देकर अंधविश्वास व पाखंडवाद छोड़कर सतमार्ग पर चलने की बात कही। आरती वंदना महात्मा श्रद्धादास, महात्मा  लालदास, महात्मा मांगेदास, महात्मा चरणदास, महात्मा यशपाल दास, महात्मा रामसिंह दास, सरपंच पंकज चावला, जगविंद्र प्रधान, प्रवीण कुमार, ईनाम खान, मामचंद सरपंच, चेतन दास, संजय खेवड़िया, इंस्पेक्टर सुंदरलाल, पत्रकार कुणाल चौधरी, हेमराज प्रधान, विकास, दीपू, सोनू, दिनेश बालियान, पंकज कुमार, सोहनलाल, चीनू, प्रिंस प्रधान, शमशेर, इलू बर्मन, शुभम, सक्षम गौतम, विक्की खेवड़ियां, पृथ्वी सिंह, रोबिन, राजकुमार, अनिल, अरविंद पालीवाल, पप्पी, अरविंद, बिंदर, संदीप पालीवाल, कुलदीप खेवड़िया, साहब सिंह, प्रेम खेवडिया, ईसम सिंह, राजकुमार, कर्मसिंह, संदीप खेवड़िया व विकास समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक