Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने जिला एवं महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने जिला एवं महिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने एसबीडी जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा चिकित्सालय के इमरजेन्सी वार्ड, ट्रामा सेन्टर, ए०टी०एफ० वार्ड, आई०सी०यू० वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउन्टर, मेडिकल वार्ड, ओ०पी०डी०, कार्यालय, पैथोलोजी विभाग आदि का निरीक्षण किया। चिकित्सालय की समस्त चिकित्सीय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। सभी चिकित्सक एवं स्टाफ अपने अपने डयूटी स्थल पर पूर्ण वेशभूषा में उपस्थित पाये गये।

चिकित्सालय में आने वाले मरीजों से जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि समय पर चिकित्सकों द्वारा राउण्ड लिया जा रहा है, इलाज बहुत अच्छा मिल रहा है एवं समय पर दवाईयां व इन्जेक्शन दिये जा रहे है। जिसकी जिलाधिकारी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिये बाहर पोल पर अतिरिक्त सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाने के निर्देश दिये।श्री मनीष बंसल ने चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से वार्ता की एवं निर्देश दिए कि भर्ती मरीजों का बेहतर इलाज किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से उपस्थित होकर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि रोगियों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ मिल सके। चिकित्सकीय परामर्श, पैथोलॉजी जांच, औषधियों का वितरण एवं देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही व कोताही न बरती जाए। मरीजों से मृदु व्यवहार किया जाए। पैरामेडिकल स्टाफ एवं सफाई कार्मिकों का मरीजों एवं तीमारदारों से अच्छा आचरण बर्ताव सुनिश्चित हो। उन्होने कहा कि मरीजों को बेहतर अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। किसी भी मरीज को बाहर से अल्ट्रासाउण्ड न कराना पडे। उन्होने कहा कि चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में किसी मरीज एवं तीमारदार को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ0 रामानन्द सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर