मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा
एक जुलाई से शुरू होगा कक्षाओं का संचालन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि हेतु प्रतिभाशाली तथा उत्साही विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई।
जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना ने बताया कि योजनांतर्गत सिविल सेवा में 208, एनडीए में 69, नीट में 88 तथा जेईई में 76 कुल 441 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा परिणाम 30 जून को जारी किया जाएगा तथा कक्षाओं का संचालन एक जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ