Ticker

6/recent/ticker-posts

संत प्रधुमन दास जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर संतो के विचारो पर चलने का लिया संकल्प

संत प्रधुमन दास जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर संतो के विचारो पर चलने का लिया संकल्प

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल- क्षेत्र के गांव खजूरवाला में हाईवे किनारे स्थित सतगुरु रविदास आश्रम निर्माणाधीन में ब्रह्मलीन संत प्रधुमन दास जी की प्रथम पुण्यतिथि पर सत्संग का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया। 

संगत को निहाल संत श्री सूरज दास जी ने बताया कि संत अमर होता वह कभी मरता नहीं है इसलिए संतो का समागम बड़े नसीबो से प्राप्त होता है जिनकी शरणागत होकर मानव जीवन सफलता की ओर बढ़ता है, उन्होंने सभी से गंदे खानपीन जैसी बुराइयों से दूर होने की बात कही। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए नगर पंचायत चेयरमैन कुलदीप बालियान ने संत प्रधुमन दास जी के साथ बिताए पलो को याद करते हुए भावुकता भरे शब्दों में कहा कि उनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है लेकिन उनके विचारों पर चलकर ही हम सभी उनके अनुयाई हो सकते है उन्होंने सभी से राजनीतिक उतार चढ़ाव आने जाने की बात कहते हुए बहुजन मिशन मूवमेंट को मजबूत करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह संतो की बदौलत ही आज इस मुकाम पर है इसलिए हम सभी को अपने जीवन में संतो का सम्मान कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एसडी गौतम ने किया। कार्यक्रम में संत गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, संत इंदरदास इलाहाबाद, गुरु रविदास महाविद्यालय से नफेसिंह, दीपक प्रधान, अनुज रविदासिया, ईसम सिंह प्रमुख, रफल सिंह प्रधान, मास्टर विपिन कुमार, दलसिंह प्रधान, सोनू रमन व इन्द्रलाल आर्य ने भी विचार रखे। इस दौरान इलाहाबाद, मध्यप्रदेश, भदोही, दिल्ली समेत संतो के अलावा महा. अनिल दास, महा. जगपाल दास, नत्थलु प्रधान, जोनी, मांगेदास, देवेंद्र ध्वलहार, रामपाल सिंह गौतम, एडीयो प्रमोद कुमार, मनोहर लाल, मोहन सिंह, ऋषिपाल, पोपीन खुराना, सूरजपाल, हिमांशु बौधि, सागर समनदासिया, लिल्लु मिस्त्री, सोनू दीवान, मुकेश कुमार, कपिल, कालादास, सुजीत कुमार, चौकाराम प्रधान, स्वराज, राकेश मंडेबर, भंवर सिंह, पलटूराम, तिरखाराम, पुरुषोत्तम, रमेश ट्रेलर, भागमल प्रधान, किरणपाल, प्रधानाचार्य सोनिया, सविता अंबेडकर, मीनाक्षी, सत्तों व रूही समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर