मतगणना एजेंट सिर्फ डायरी और पेन ही अंदर लेकर जा सकते हैं - डीईओ
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
मतगणना की तिथि 04 जून को मतगणना स्थल पर छाया हेतु टेण्ट आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यह अपेक्षित है कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, मतगणनाकर्मी, मीडियाकर्मी हल्के सूती वस्त्रों का प्रयोग करें एवं अपने साथ छाता एवं सर को ढकने के लिए सफेद सूती गमछा या अन्य कोई कपडा रखें। पैरों में आरामदायक जूते या चप्पल पहनें।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि मतगणना स्थल पर पीने योग्य शीतल जल का पर्याप्त प्रबंध होगा। वहां गुड, ग्लूकोज आदि की भी व्यवस्था की गयी है। तेज धूप से बचने हेतु टोपी, हैट, काला चश्मा, छाता आदि का प्रयोग करें। अत्याधिक चाय, कॉफी या कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन न करें, इनसे शरीर में पानी की मात्रा कम होने की संभावना रहती है। मतगणना स्थल पर ताजा भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराये जाने हेतु फूड-कोर्ट आदि की व्यवस्था करायी गयी है। मतगणना स्थल पर पर्याप्त मात्रा में शीतल पेयजल, ओ0आर0एस0 पैकेट के साथ ग्लूकोज एवं गुड़ की उपलब्धता की गयी है। मतगणना स्थल पर मेडिकल कैम्प लगाया गया है जहां डॉक्टर की उपलब्धता होगी तथा पर्याप्त दवायें एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध होगा। मतगणना केन्द्र पर ऑक्सीजन सिलेण्डर की सुविधा के साथ एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेन्टर पर पत्रकार बंधुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है। सूचनाओं का सम्प्रेषण भी समय से किया जाएगा। मीडिया सेन्टर से 05-05 व्यक्तियों के समूह में पत्रकारों को भ्रमण कराया जाएगा, किन्तु भ्रमण के दौरान उनके मोबाइल फोन जमा करा दिये जायेंगे। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि मतगणना सभागार में मतगणना एजेंट सिर्फ डायरी और पेन ही अंदर लेकर जा सकते हैं। उनके लिए ठंडे पानी की व्यवस्था सभागार के बाहर रहेगी। मतगणना सभागार में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, माचिस और शस्त्र आदि लाने की अनुमति नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की समस्त प्रक्रिया को मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार सकुशल, पारदर्शी, निष्पक्ष तरीेके से सम्पन्न कराई जाएगी। सभी अधिकारियों को मतगणना स्थल पर बेरीकेडिंग, पानी, भोजन, सुरक्षा व्यवस्था, एंट्री गेट, पार्किंग, मतगणना स्थल के अंदर टेबल चेकिंग से संबंधित सभी बिन्दुओं पर आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ