मोहर्रम की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निगम ने कसी कमर
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान ने आज निगम के निर्माण, जलकल, उद्यान व विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम रुट पर बिजली के खंभों, तारों, सड़क व पानी आदि की दृष्टि से ठीक प्रकार निरीक्षण कर लें कहीं कोई बिजली का तार लटका न हो खंभों पर बिजली का कोई भी प्वाइंट खराब न हो। इमामबाडे़ के पदाधिकारियों की शिकायत पर नगरायुक्त ने इमामबाडे़ में लगी लाइटों को अविलंब ठीक कराने और करबला मैदान की सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि मोहर्रम रुट पर जहां सड़क में गड्ढे़ हों उनकी मशीन द्वारा मरम्मत करायी जाए। मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल ने बताया कि सफाई व्यवस्था के सम्बंध में मोहर्रम जुलूस के रुट के अनुसार दिन प्रतिदिन का प्लान बना लिया गया है। इमामबाडे़ के प्रबंधकों ने कुछ अन्य व्यवस्थाओं की ओर भी नगरायुक्त का ध्यान दिलाया। जिस पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोहर्रम के रुट पर जुलूस निकलने से कम से कम एक घण्टा पहले भी साफ सफाई और पानी का छिड़काव कराया जाए। वार्ड 23 में पेयजल की समस्या के सम्बंध में उन्होंने जलकल विभाग के सहायक अभियंता और अवर अभियंता को भेजकर समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कल से ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने पर जोर देते हुए कहा कि वह स्वयं भी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण व महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह, अधिशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, अधीशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल के अलावा बड़ा इमामबाडे़ के प्रबंधक डॉ.अथर जैदी, छोटा इमामबाडे़ के प्रबंधक दानिश आबदी, करबला प्रबंधक तालिब जैदी तथा इमामबाड़ा प्रबंध समिति के शादाब आबदी, वजाहत अली व लियाकत जैदी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ