Ticker

6/recent/ticker-posts

जन समस्याओं का करें बेहतर निस्तारण - मनीष बंसल

जन समस्याओं का करें बेहतर निस्तारण - मनीष बंसल

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर,-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों से परिचय बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। उन्होने कहा कि शिकायत का समाधान संबंधित अधिकारी के स्तर से ही किया जाए। 

श्री मनीष बंसल ने कहा कि फाईल वर्क को गहनता के साथ अध्ययन करने के उपरान्त ही प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि विकास कार्यों की मासिक बैठक के साथ विभागवार भी समीक्षा की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें। किसी भी समस्या एवं सहायता के लिए वह हर समय उपलब्ध है। इसके पश्चात उन्होने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने न्यायिक अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, संयुक्त कार्यालय कक्ष, राजस्व सहायक द्वितीय, आंग्ल अभिलेखागार, चकबन्दी अधिकारी न्यायालय, नजारत, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय, डीएलआरसी कार्यालय, जिला रायफल एसोसिएशन, सदल मालखाना पुलिस, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला आपदा कक्ष, एनआईसी कक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारियों के कक्ष को देखा। उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कार्यालयों में उचित साफ-सफाई के साथ ही पत्रावलियों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित किया जाए। श्री मनीष बंसल ने कहा कि आपदा कन्ट्रोल रूम को इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर के रूप में 24 घण्टे सक्रिय रखा जाए तथा कर्मचारियों की ड्यूटी पालीवार लगायी जाए। उन्होने निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोल रूम के फोन नम्बर 0132-2723971, 2723344, 2723345 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होने कहा कि आपदा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत को नोट किया जाए तथा उन सभी शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण भी किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री रमेश यादव, नगर मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र कुमार, डीएफओ श्री शुभम सिंह सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक