Ticker

6/recent/ticker-posts

विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में वर्ष 2024 में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले जनपद के 20 मेधावी विद्यार्थियों को विकास भवन सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मांगेराम चौधरी, महापौर डॉ0 अजय सिंह, विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड़ श्री मुकेश चौधरी एवं जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा सम्मानित किया गया। 

लखनऊ में आयोजित विभिन्न बोर्डाे के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का लाइव प्रसारण विकास भवन सभागार में उपस्थित मेधावी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता अभिभावकों, शिक्षकों, प्रधानाचार्याे द्वारा देखा गया।प्रदेश स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं हेतु आभिभावकों के खातों में  डी०बी०टी० के माध्यम से धनराशि का स्थानान्तरण, 165 उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका इण्टर कालेज का लोकार्पण, 11 जनपदों डायट में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, ऑडिटोरियम तथा टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण का शिलान्यास, प्रदेश के 05 जनपदों के डायट हेतु निर्मित भवन का लोकापर्ण, एन०सी०आर०टी० पैटर्न पर आधारित कक्षा-1 व 2 की नवीन निःशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में हाईस्कूल के परिक्षित तोमर, निखिल पंवार, पायल पाल, शाह आलम, रिया यादव, अरूषा, आरती, कशिश सैनी, वंशिका चौधरी एवं महिमा तथा इण्टरमीडिएट के यशवी कुश, तनु रानी, अंकिता, सिमरन, खुशी चौहान, अंशिका मन्धार, तनुजा, शानु कुमार, तनु काम्बोज, आर्यन कुमार को 21 हजार रूपये, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन करते हुए और अधिक मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हर्ष देव स्वामी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 विनिता सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर