Ticker

6/recent/ticker-posts

जामिया का उद्देश्य हमेशा मानवता की सेवा करना-डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी

जामिया का उद्देश्य हमेशा मानवता की सेवा करना-डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -जामिया रहमत (अरबिक कॉलेज) घघरौली सहारनपुर की जनिब से राहगीरों एवं यात्रियों के लिए शरबत का इंतज़ाम किया गया

सहारनपुर और आसपास के इलाकों में धूप की तपिश और गरमी की शिद्दत और लू व गर्म हवाओं के कारण आम ज़िंदगी पूरी तरह से बेकार हो गई है।  जामिया रहमत (अरबिक कॉलेज) घघरोली की जानिब से राहगीरों, ड्राइवरों, मजदूरों,  और रिक्शा चालकों और महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को इस गर्मी के मौसम में आवश्यकतानुसार कुछ राहत प्रदान करने के लिए कोल्ड ड्रिंक और शरबत पिलाया गया। इस मौके पर परभंधक जामिया रहमत मौलाना डॉ. अब्दुल मालिक मुगीसी ने कहा कि इलाके में बढ़ती गर्मी से लोगों को बचाने के लिए यह कैंप लगाया गया है और इसका मकसद लोगों को  हीट स्ट्रोक से जागरूक करना भी है. मौलाना की ओर से लोगों से गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की अपील की गई है. मौलाना ने आगे कहा कि जामिया का उद्देश्य हमेशा मानवता की सेवा करना, गरीबों, जरूरतमंदों और आम लोगों की भलाई में आगे रहना और उन्हें हर मुमकिन राहत पहुंचाना है। इस मौके पर यह लोग मोजूद रहे: मौलाना सलमान,मौलाना हारिस मोलाना दिलनवाज, कारी मुस्तकीम, कारी रियासत, कारी असजद, कारी नदीम कारी शाहवेज, कारी अजवद, कारी वसीम, मौलाना इरशाद, मास्टर इंतजार, मास्टर इरशाद, हाफिज मसरूफ, हाफिज इब्राहीम, अमजद भाई लोदीपुर, चौधरी हाशिम, चौधरी असजद , भाई नदीम, भाई सलमान, और अन्य लोग मोजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

समिति के विक्रेता ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य रुकवाया