दो सांडो ने अपनी गर्मी का जबरदस्त प्रदर्शन कर घंटो की जोर आजमाइश
रिपोर्ट -नदीम निज़ामी
जी हां आपको बता दे कि तहसील कार्यालय के आस पास लगभग आधा दर्जन गोवंश हर समय इधर से उधर आवारा घूमते है और कई बार तहसील ही नही जिले के अधिकारियों से भी इन्हे गोशाला भिजवाने हेतु शिकायत की जा चुकी है लेकिन अधिकारी इस और कोई ध्यान नहीं दे पा रहे है जबकि चुनाव से एक दिन पहले ही निकाय की गोशाला भी ग्राम नारायणपुर में बन चुकी है लेकिन नगर पालिका प्रशासन लाख कहने के बावजूद इन आवारा घूमते गोवंश को गोशाला भिजवाने में जरा भी रुचि नहीं दिला रहा है आज अभी शाम को गर्मी के चलते दोनो सांड का अचानक पारा हाई हो गया जिससे वो लड़ते लड़ते एक बाइक सवार से टकराए जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया इतना ही नही लगभग आधा घंटे तक लोग उन पर पानी गिराते रहे लेकिन कोई असर नही हुआ कई दुकानदार का नुकसान करते हुए वो लड़ते लड़ते बाजार में अफरा तफरी मचाते हुए घंटो में शांत हुए, ऐसे में सवाल उठता है कि गोवंश सरंक्षण के लाख दावों के बाद भी और गोशालाओ पर लाखो करोड़ों खर्च करने के बाद भी अधिकारी ऐसे गोवंश गोशाला में क्यों नही भिजवा रहे है ,परेशान स्थानीय दुकानदारों ने इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से इन्हे गोशाला भिजवाने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ