Ticker

6/recent/ticker-posts

व्हील चेयर, बैसाखिया समेत ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे

 व्हील चेयर, बैसाखिया समेत ट्राई साइकिल पाकर खिल उठे जरूरतमंदों के चेहरे

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल.-कस्बे के रेलवे रोड़ स्थित कार्यालय पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से विकलांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन जिला सहकारी बैंक के डेलीगेट  सुनील चौधरी व पत्रकार एसडी गौतम द्वारा विधिवत रूप से रिबन काटकर किया गया। 

शिविर में बोलते हुए डेलीगेट सुनील चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जाना खुशी की बात है जिससे जरूरतमंद को लाभ मिलेगा। उन्होंने सभी से सामाजिक कार्य में सहयोग देने की बात कही। पत्रकार एसडी गौतम ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद की सेवा करना सौभाग्य की बात है। संस्था अध्यक्ष लवली बिरला ने बताया कि पांच बैटरी रिक्शा, पच्चीस ट्राई साइकिल, चौदह बैसाखिया, दो रोलेटर, बारह व्हील चेयर तथा चार वाकर समेत आदि उपकरण वितरित किए गए। आयोजको द्वारा दोनो अतिथियों को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान डॉ० अनुज कश्यप, विश्वदीप सिंह गुड्डू, अंकित बौद्ध, अंकुर कुमार, रोहित पुहाल, इस्लाम, नौशाद, हरिओम प्रजापति, कपिल, सिद्धांत, सचिन, पंकज, सलोनी व शिप्रा समेत सैकड़ों लाभार्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक