कस्बे में लगाया गया रक्तदान शिविर, संस्था ने किया रक्तवीरो को सम्मानित
रिपोर्ट -एसडी गौतम
नागल-कस्बे के रेलवे रोड़ पर जगतबंधु सेवा ट्रस्ट एवं रिद्धि चैरिटेबल ब्लड सेंटर के सौजन्य से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष लवली कुमार बिरला ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया।
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष लवली कुमार बिरला ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के अंतर्गत 38 लोगों ने रक्तदान किया है तथा रक्तदान उपरांत सभी रक्तवीरों को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। डॉ० अनुज कश्यप ने बताया कि इस तरह के कैंपों का समय-समय पर आयोजन किया जाता है संस्था का उद्देश्य है कि कैंपों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सेवाओं का सर्वसमाज लाभ उठा सके। शिविर में डॉ० हरिओम प्रजापति, डॉ० विश्वदीप गुड्डू, अंकित बौद्ध, रोहित पुहाल, अनित, सिद्धांत, डॉ० मुस्तकीम, डॉ० आजाद, अंकुर इशाकपुर, सूरज, नौशाद, राजीव वालिया, नीरज त्यागी, राधे जिम वाले व मनीष गर्ग समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ