Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ उत्कर्ष नौसरान को रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट लंदन से मिली फेलोशिप

डॉ उत्कर्ष नौसरान को रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट लंदन से मिली फेलोशिप

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विश्व प्रतिष्ठित सेंट्रल हॉल वेस्टमिनिस्टर लंदन में सम्पन्न हुए रॉयल कॉलेज ऑफ रीडियोलॉजिस्ट के सम्मान समारोह में सहारनपुर के डॉ उत्कर्ष नौसरान को सम्मानित कर फैलोसिप ओफ रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट( FRCR)की उपाधि प्रदान की गई 


डॉ उत्कर्ष नौसरान वरिष्ठ फिजिशियन डॉ नरेश नौसरान के सुपुत्र हैं। इस उपाधि को ग्रहण करके उन्होंने जनपद का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व डॉक्टर उत्कर्ष आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सीटी स्कैन व एमआरआई की सुपर स्पेशलिस्ट डिग्री (PDCC IN CROSS SECTIONAL IMAGING)प्राप्त कर चुके हैं। शीघ्र ही वे अपना प्रतिष्ठान नौसरान डायग्नोस्टिक्स बाजोरिया रोड पर शुरू करने जा रहे हैं जो कि आधुनिकतम मशीनों ,एमआरआई ,सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड ,डिजिटल एक्सरे व पैथोलॉजी से सुसज्जित होगा। इस अवसर पर शहर के महापौर डॉक्टर अजय सिंह, आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर कलीम अहमद सहित समस्त डॉक्टर्स ने डॉ उत्कर्ष नौसरान को बधाइयां प्रेषित की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित