विरासत कॉरीडोर को और विकसित करें
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर-नगरायुक्त/सीईओ स्मार्ट सिटी संजय चौहान ने विरासत कॉरीडोर को और अधिक विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को बाबा लालदास बाड़ा आश्रम के प्रवेश द्वारों, फुलवारी आश्रम व हाजीशाह कमाल आदि ऐतिहासिक स्थलों को विक्टोरिया लाईटें एवं फसाड लाईट लगाकर उनका सौंदर्यीकरण और संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट के आसपास नदी के किनारों पर उग आये घास व झाड़-झंखाड़ आदि को साफ कराने के निर्देश अपर नगरायुक्त/उद्यान प्रभारी मृत्युंजय को दिए।
पोकलेन ड्राइवर को किया पुरस्कृत
नगरायुक्त संजय चौहान ने राकेश सिनेमा के निकट पुल के नीचे कूड़ा-कचरा एवं झाड़-झंखाड़ एकत्रित देख पहले उसे साफ कराने के निर्देश दिए। नदी में उतरी पोकलेन के ड्राइवर खालिद ने नगरायुक्त के आदेशों का पालन करते हुए पोकलेन को घुमाकर एक ही झटके में सारा कचरा बाहर निकाल दिया। नगरायुक्त ने इस पर खुश होकर पोकलेन ड्राइवर खालिद को पांच सौ रुपये का नकद पुरस्कार देते हुए कहा कि यह कूड़ा उनकी नजर में खटक रहा था, लेकिन पोकलेन ड्राइवर ने बडे़ सधे अंदाज में उसकी सफाई की है।
0 टिप्पणियाँ