पुलिस टीम ने किया झपटमार गिरोह का जोरदार भंडाफोड़,3 शातिर लूटेरे गिरफ्तार
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी सिटीअभिमन्यु मांगलिक ने पत्रकारों को बताया कि कृष्णानगर स्टेट बैंक वाली गली निवासी एक महिला अनीता सिंघल ने 11 जून को थाना मण्डी पंहुचकर एक तहरीर देकर दो स्कूटी सवार बदमाशों पर सोने की चैन लूटने का आऱोप लगाया था,हरकत में आये मण्डी इंस्पेक्टर नेमचंद सिंह ने एक टीम का गठन कर इस झपटमार गिरोह के पीछे लगा दी।कल थाना मण्डी के उपनिरीक्षक अतुल कुमार एवम प्रवेज कुमार को सूचना मिली,कि शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश शकलापुरी रोड पर स्थित एक बंद पकड़े मकान में छुपे बैठे हैं।सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार एवम प्रवेज कुमार अपनी एक बडी टीम के साथ उस और ही दौड़े जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही यह पुलिस टीम लूटेरों के पास पंहुची,तो पुलिस टीम को अपनी और आता दिखाई दे,बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इन तीनों बदमाशों की घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा,जिनके कब्जे मोके से विभिन्न लूट की घटनाओं में प्रयुक्त एक एक्टिवा स्कूटी,सोने की चेन बेचकर 16,500 रूपए नकद,दो नाजायज चाकू,एक देशी तमंचा,जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद किया।पकड़े गए लूटेरों साजेब पुत्र सईद निवासी मंडी समिति रोड,मैसूर पैलेस वाली गली,उवेश उर्फ पिचकन पुत्र मास्टर ताहसीन एवम अनस पुत्र इरशाद निवासी आली का मौहल्ला ने पुलिस टीम को बताया,कि उन्होंने 11 जून की रात को पुराने कलसिया मार्ग से एक महिला की सोने की चेन लूटी थी,उसके बाद हमने बडतला यादगार में भी महिला से चैन लूटने का प्रयास किया था,जिसमें हम विफल रहे,और यही नहीं इसके अलावा भी हम लोगों ने विभिन्न स्थानो पर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया।इन सभी लूट की घटनाओं में हमने इसी स्कूटी का प्रयोग किया था
0 टिप्पणियाँ