तपती गर्मी के बावजूद रक्तदान के लिए पहुँचते रहे युवा और महिलाएं
भूतेश्वर इण्टर कॉलेज में FBD के रक्तदान शिविर में 125 यूनिट रक्तदान
ब्लड मोटिवेटर गौरव सैनी एवं निखिल माहेश्वरी ने बताया कि किसी भी इमरजेंसी में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रक्तदान शिविर में एकत्रित किया गया रक्त मरिजो को समय पर उपलब्ध हो पाता है इसलिए जनहित को समर्पित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर करते रहना चाइये। संस्था ब्लड मोटिवेटर आनन्द मक्कड़ एवं प्रिंस गिरधर ने बताया कि प्रत्येक स्वस्थ पुरुष को एक वर्ष में चार बार और स्वस्थ महिला को एक वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान करते रहना चाइए। आगे रक्तवीर कुणाल सैनी ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कभी कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि मन को ख़ुशी मिलती है एवं कई संभावित बीमारियो से भी बचा जा सकता है। रक्तदान शिविर में अभिषेक ढाका,डा. दिनेश वर्मा, सोनिया कपूर, निशा गर्ग, नवनीत जैन, अर्जुन शर्मा, ईशान्त भाटिया, तरुण भोला, पंकज पाँचाल, राहुल गौतम, रूपक सेठ, शिवांग, हिमांशु, मुनेश, श्रीराम, दिव्यांशु, अमित, शिवम छाबड़ा आदि ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ