आज़ाद कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण कॉलोनी वासियों परेशान
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
रामपुर मनिहारान-आज़ाद कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण समस्याओं से जूझ रहे कॉलोनी वासियों ने समस्याओं का समाधान कराने और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की माँग की है
नगर की आज़ाद कॉलोनी में पक्की सड़क न होने के कारण पानी रास्ते पर भरा रहता है जिससे कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।गर्मी में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे बीमारियों के फैलने का ख़तरा बना रहता है।कई बार छोटे बच्चे भी फिसल कर गिर चुके हैं।कई आसपड़ोस के लोगों में पानी की निकासी को लेकर भी विवाद हो जाता है।टँकी का पाइपलाइन न होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाती जो एक बड़ी समस्या है।मच्छरों से बचाव के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव भी नहीं कराया गया है।सफ़ाई कर्मचारी सिर्फ़ कूड़ा उठाने आते हैं।कॉलोनी वासी वरिष्ठ समाजसेवी मुज़म्मिल सैफ़ी,मुदस्सिर,बाबर,शहज़ाद अहमद,नदीम अहमद,रईस अहमद,हाजी अहसान अहमद आदि ने प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि काफ़ी समय से लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और अनेक समस्याओं का सामना कर रहे हैं इसलिए कॉलोनी में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
0 टिप्पणियाँ