Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से कर्मचारियों को उसके अनुसार वेतन दिलाए जाने की माँग

 अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा से कर्मचारियों को उसके अनुसार वेतन दिलाए जाने की माँग 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-अखिल भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष व ज़िला महामंत्री निहाल सिंह ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को शासनादेश सौंप कर कर्मचारियों को उसके अनुसार वेतन दिलाए जाने की माँग की।

मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे अखिल भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष सूरज वाल्मीकि व जिला महामंत्री निहाल सिंह ने अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को कर्मचारियों के वेतन के संबंध में जारी किए गए शासनादेश को प्रति सौंपते हुए कहा कि शासनादेश को अतिशीघ्र लागू कर कर्मचारियों को इसके अनुसार ही वेतन दिलाया जाए।जिसके अनुसार आउटसोर्सिंग सफ़ाई कर्मचारी का वेतन 410 रुपये प्रतिदिन व ड्राइवर का वेतन 505 रुपये प्रतिदिन हो जाएगा।उन्होंने अधिशासी अधिकारी से माँग करते हुए कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हटाया नहीं जाए।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाही की जाएगी और जो कर्मचारी पूरी ईमानदारी और ज़िम्मेदारी से अपना कार्य करते हैं उन्हें हटाया नहीं जाएगा।उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को पूरी ज़िम्मेदारी से ही अपनी ड्यूटी करनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा