Ticker

6/recent/ticker-posts

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की शहादत पर हुआ मजलिस का आयोजन

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की शहादत पर हुआ मजलिस का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की शहादत पर मजलिस का आयोजन। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी व 8 मोमिनीन के शहादत पर सहारनपुर का इमामबाडा अन्सारियान मे एक शौक सभा (मजलिस) का आयोजन हुआ। मजलिस को आली जनाब मौलाना जफर अब्बास जैदी ने खिताब फरमाया, मजलिस के शुरूआत मे हमजा जैदी ने कलाम पैशन किया। मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की शख्सियत पर रोशनी डाली, और बताया कि सैयद इब्राहीम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 व शहादत 19 मई 2024 को हुआ है।  जो ईरान के राष्ट्रपति चुनाव 2021 के बाद ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गये थे।

रईसी ने ईरान की न्यायिक प्रणाली में कई पदों पर कार्य किया है, जैसे कि उप मुख्य न्यायाधीश महान्यायवादी (अटॉर्नी जनरल) और मुख्य न्यायाधीश, तथा  दक्षिण खुरासान प्रांत के विशेषज्ञों की सभा के सदस्य भी रहे हैं  रईसी अहमद अलमोल्होदा के दामाद हैं जो कि मशहद जुमे की नमाज के नेता और इमाम रजा दरगाह के बड़े इमाम हैं ।रईसी ने 2017 में "इस्लामी क्रांति बलों का लोकप्रिय मोर्चा" के उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वो उदारवादी निवर्तमान राष्ट्रपति हसन रूहानी से हार गए थे।  रईसी ने 2021 में दूसरी बार सफलतापूर्वक राष्ट्रपति पद का चुनाव लडा है, और सीमित-अवधि के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बाद, राष्ट्रपति चुने गए हैं। तारीख 19 मई 2024 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहादत हो गयी। मजलिस के आखिर मे कर्बला के 72 शहीदो व हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शहादत पर रोशनी डाली गयी। मजलिस मे मौ0 अब्बास जैदी एडवोकेट, मन्ज़र हुसैन काज़मी एडवोकेट, अख्तर अली, जमीर काज़मी, सलीम आब्दी, मिर्जा मेहरबान, मुसय्यब रजा, दिलशाद हैदर, अजादार हुसैन, हमजा जैदी, कल्बे अब्बास, आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनांतर्गत कार्यशाला को हुआ आयोजन