बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार द्वारा गौ सेवा कार्यक्रम
रिपोर्ट-राजा जैन
सहारनपुर-मण्डल परिवार के पदाधिकारियों ने प्रातः काल भूतेश्वर मन्दिर रोड़ स्थित श्री बाला जी घाट गौशाला पर गौ सेवा कर पुण्यार्जन किया। मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया आज मण्डल ले पदाधिकारियों ने आगामी बुद्ध पूर्णिमा के पर्व के अवसर पर बुधवार गौ माता की सेवा करने का सौभाग्य मिला व मण्डल के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,गौ माता को हरी घास,गुड़ ,चौकर आदि का सेवन करवाया।।
मण्डल के महामंत्री दीपक गुप्ता ने अपने सम्बोधन मैं कहा कि गौ माता की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है,हमे हर दिन इस सेवा को करना चाहिए,मण्डल की ओर से जब भी तय समय पर ये कार्य हो,इसके अलावा भी हम सभी सनातनी भाई व बहनों को ये कार्य दिन प्रतिदिन करना चाहिए,गौ माता मैं 33 करोड़ देवी देवता का वास होता है,इस लिए हमे इस सेवा कार्य को जरूर करना चाहिए कार्यक्रम संयोजक गौरव नारंग व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने अपने विचार रखते हुए,मण्डल के समस्त सदस्यो से अनुरोध किया कि एक दिन इस कार्य हेतु समय जरूर निकाले, ये मंडलीय स्तर पर कार्य सभी के सहयोग से होता है,आज गौ माता को 100 kg खास,भूसा आदि का सेवन करवाकर पुण्यार्जन किया गया।।इस अवसर पर मण्डल परिवार के अध्यक्ष राजा जैन,महामंत्री दीपक गुप्ता,कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,संयोजक विपुल वर्मा,वरिष्ठ संगठन मंत्री आयुष जैन,संगठन मंत्री गौरव नारंग,सह संयोजक सिद्धार्थ जैन,पुनीत जैन,नन्हा बालक प्रासुक जैन,आदि मौजूद रहे।।
0 टिप्पणियाँ