Ticker

6/recent/ticker-posts

सत्संग के माध्यम से शिक्षित होने की अपील की

सत्संग के माध्यम से शिक्षित होने की अपील की

तीन कन्याओं का सामूहिक विवाह कराकर उज्जवल भविष्य की कामना की


रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-अखिल भारतीय संत शिरोमणी सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में सतगुरु रविदास आश्रम धारकी में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया।

प्रवचन करते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा श्री प्रसन्न दास जी महाराज ने कहा कि लाखो योनियों के बाद मनुष्य को मानव चोला नसीब होता है जिससे हमें सत्कार्य में लगाकर परमार्थ कमाना चाहिए। उन्होंने सभी से सतगुरु रविदास जी स्वामी समनदास जी महाराज के बताएं मार्ग पर चलने की बात। मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से संतो महापुरुषों के बताए रास्ते का अनुसरण कर शिक्षित होने की बात कही।कार्यक्रम में महात्मा श्रद्धादास, पत्रकार एसडी गौतम, ओमबीर प्रधान, भीम आर्मी नेता अनिल रावण, दीपक प्रधान, रेसलर संजना व मा० विपिन कुमार आदि ने भी विचार रखे।इस दौरान रामस्वरूप, ओमसिंह, नरेश, देशराज, मानसिंह, सिद्धार्थ गोंदवाल, सूरजमल, गोविंद सरपंच, सतीश दास, भज्जड़ दास, विनोद कटारिया, ब्रजपाल,  पुष्पेन्द्र रविदासिया, अनिल केशव, मनोज दास, संदीप दास, प्रवीण दास, ईसम दास, अजीत दिनकर, कालादास, अंग्रेज सिंह, सुरेश भारतीय, चंद्रभान, डॉ० विश्वास, शुभम व अरुण बौद्ध समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

दया, करूणा और आपसी भाईचारे की सीख देता है क्रिसमस पर्व-सुरेन्द्र चौहान