रक्तदान अंगदान से भी पुण्य दान है-डॉ अजय सिंह
सामाजिक संस्था एवं उपजा द्वारा माधोनगर में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
उद्घाटन उपरान्त मेयर डॉ अजय सिंह ने कहा कि पत्रकारों के संगठन उपजा और नवप्रयास उत्थान सेवा समिति ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर बहुत बड़ा पुण्य का कार्य किया है उन्होंने कहा कि पुरातन काल में ऋषि दधीचि ने देवताओं के आह्वान पर दैत्यों से युद्ध जीतने की खातिर अपने शरीर की तमाम हड्डियां दान कर दी थी आज हम अपने शरीर का रक्तदान करके चार जिंदगियां बचा सकते है। रक्तदान सभी तरह के दान में उत्तम दान माना गया है इसका दान करने वाले रक्तवीर सम्मान के पात्र हैं। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन कर नवप्रयास उत्थान सेवा समिति और उपजा संगठन ने मानव धर्म के लिए बहुत बड़ा पुण्य का काम किया है। ऐसे कार्यक्रमो से रक्तदान करने वाले लोगों में जागरूकता बढ़ती है। कार्यक्रम को उपजा जिलाध्यक्ष सुशील कपिल, सुषमा बजाज, कासिफ खान (महानगर अध्यक्ष) पुरुषोत्तम शर्मा, अर्चित अग्रवाल, अरविन्द धीमान, एडवोकेट वंदना, संदीप शर्मा, अश्वनी सुखीजा ने भी संबोधित किया।शहर के माधोनगर स्थित लगाएं गए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से महामण्लेश्वर कमल किशोर जी, राहुल भारद्वाज, पत्रकार विनोद सैनी, हैदर अंसारी, अजब खान, संदीप धीमान, अब्लीस गौतम, विनोद कश्यप, बबलू , अबरार, अनुप धीमान, अजमत अली, अमित मित्तल, पार्षद मनोज प्रजापति, समाजसेवी अजय कपिल, संजीव कर्णवाल, इसरा बेबी, खतीजा तोकिर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सभी पत्रकारों ने अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया और तुलसी के पौधे भेंट किये।
0 टिप्पणियाँ