Ticker

6/recent/ticker-posts

फ़्राँस्वा हैनॉट का कालोनी वासियो ने फूल मालाओ से किया स्वागत

फ़्राँस्वा हैनॉट का कालोनी वासियो ने फूल मालाओ से किया स्वागत  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पेशे से इंजीनियर  फ़्राँस्वा हैनॉट का सपना एक लंबी साईकिल यात्रा का था और उसे पूरा करते हुए वह फ्रांस से साईकिल पर 11500 किलोमीटर का सफर तय करके  कल रात 21मई में सांय 6:30 बजे  न्यू भगत  कलोनी  सहारनपुर पहुंचे । सभी कालोनी वासियो ने फूल मालाओ से   से  उनका स्वागत  किया और आज फ़्राँस्वा हैनॉट  सुबह स्माल वंडर्स स्कूल में चल रहे समर कैंप में पहुंचे स्कूल में बच्चो एवं प्रधानाचार्या सविता मखीजा ने फूल मालाओ से उनका स्वागत किया।

बच्चो के उत्साह वर्धन हेतू अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को साईकिल चलानी अवश्य चाहिए जिससे हमारा स्वस्थ भी अच्छा रहता ही और पर्यावरण  भी सुरक्षित रहता है उन्होंने कहा की बच्चो को सपने ज़रूर देखने चाहिए जिससे की अपने जीवन में उन सपनो को पूरा करने का मौका भी मिल सके  शेफाली मल्होत्रा ने बताया कि अभी तक वह  15  देशो को साईकिल से पार  कर चुके  है और कुल यात्रा  लगभग 15000 किलोमीटर पर सम्पूर्ण होगी।उन्होंने अपनी यात्रा 14 फरवरी 2024 से प्रारंभ की और 5 महीने बाद वो 25 जुलाई तक चेन्नई पहुंचेंगे।वह अपने साथ केवल चार जोड़ी कपड़े एवम कुछ इमीजेंसी  दवाई दी बोतल पानी को लेकर चल रहे है। उन्होंने बताया की पूरा सफर बहुत आनंद भरा रहा बहुत से लोगो से मिले पर सबसे अधिक आनंद उन्हें हिंदुस्तान में आया ।उन्हें हिंदुस्तान की परंपरा भगवत गीता बहुत पसंद है भारतीय भोजन बहुत पसंद है पसंदीदा खाना पूरी , परोंठा आलू है।उन्हें आरंभ से ही खेलो में रुचि थी वह साईकिल और तैराकी को अधिक पसंद करते है।उन्होंने इस यात्रा की योजना 6 वर्ष पूर्व बनाई थी और इसके लिए धन एवम अन्य व्यवस्थाएं पूरी करने में लगे रहे।जब उन्होंने अपने परिवार से इसकी चर्चा की तो उन्हे परिवार से दूर जाने की  चिंता प्रकट की परंतु साथ ही उनका परिवार यह भी चाहता था की वो अपना सपना पूरा करे और इस प्रकार सभी ने उनका सहयोग किया।उन्हे रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट यह हुई कि पाकिस्तान से ई वीजा को नही माना गया और इस  कारण उन्हें वापिस अपने देश जाना पड़ा परंतु इस बात को भी उन्होंने सकारात्मक भाव से स्वीकारते हुए परिवार से मिलने का अवसर माना।वापिस पहुंचने पीआर वह परिवार के साथ छुट्टी मनाने जायेंगे।इस अवसर पर प्रतीक पंवार ,अनुराग सेठ ,शलभ रॉय ,कृष्ण सिंघल ,मुकुंद मनोहर ,यू के अग्रवाल गौरव गुप्ता ,पूनम ,नीति ,अवनी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस नेताओं के पुतले जालना, भाजपा की ओछी सोच और कुंठित मानसिकता का परिचायक-संदीप सिंह राणा