Ticker

6/recent/ticker-posts

निशुल्क नेत्र जांच व डिजिटल एक्सरे कैम्प का आयोजन किया

निशुल्क नेत्र जांच व डिजिटल एक्सरे कैम्प का आयोजन किया

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-कस्बे के रेलवे रोड़ स्थित जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से एसएस डायग्नोस्टिक के माध्यम से नि:शुल्क डिजिटल एक्स-रे तथा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष लवली कुमार बिरला, डॉ० हरिओम प्रजापति, पत्रकार एसडी गौतम व डॉ० अंकित बौद्ध द्वारा संयुक्त रूप से फीता  काटकर किया गया। 

जगतबंधु सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष लवली कुमार बिरला ने बताया कि संस्था द्वारा इस तरह के शिविर का आयोजन समय समय पर किया जाता है जिसमें आज डिजिटल एक्सरे सेवा का भी आरंभ क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए किया गया है नेत्र शिविर में करीबन दो दर्जन लोगों की आंखों की जांचकर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई तथा दर्जनभर से अधिक लोगों के निशुल्क डिजिटल एक्सरे किए गए। उन्होने कहा कि संस्था द्वारा कैम्प के माध्यम से समाज सेवा करना ही उद्देश्य है। इस दौरान डॉ० अनुज कश्यप, प्रधान राकेश पहलवान, रोहित पुहाल, सूरज धीमान, नौशाद, राजीव  वालिया, वर्णिका व साक्षी समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन