युवा चौधरी साहब के सपनों का भारत बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे-चौ नीरपाल
इस अवसर पर विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि भारत रत्न धरती पुत्र किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर हम सभी चौधरी साहब के अनुयायी संकल्प लेते है कि चौधरी साहब के आदर्शो पर चलकर उनकी नीतियों को अपनाकर,उनके बताए मार्ग पर चलकर चौधरी साहब के सपनों को साकार करेंगे।आज हमने इन युवा किसानों को सम्मानित करके संदेश दिया है कि ये युवा ही चौधरी साहब के सपनों का भारत बनाने में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।और हम सबके नेता जयंत चौधरी के हाथो को मजबूत करेंगे।हमारी मात्र शक्ति को भी प्रेरणा मिलेगी।प्रदेश उपाध्यक्ष चौ सतीश एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक,मुकेश चौधरी,शमीम अहमद,पवन राणा,रोबिन प्रधान, मो आरिफ,राजीव चौहान,राजदीप ढाका,जगपाल नवादा आदि ने भी चौधरी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ