Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलों के नीचे नदियों पर जाल लगाकर कचरा रोकें-नगरायुक्त

पुलों के नीचे नदियों पर जाल लगाकर कचरा रोकें-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-पांवधोई व ढमोला नदी में बहकर आने वाले कचरे को एकत्रित कर बाहर निकालने के लिए नगरायुक्त संजय चौहान ने कुछ पुलों व पुलियाओं के नीचे जाल लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने वर्षाकाल से पहले दोनों नदियों की सफाई पर जोर देते हुए कहा कि नदियों के पानी से कोई क्षेत्र जलमग्न न हो। उन्होंने मैप के माध्यम से दोनो नदियों की स्थिति, उनमें पानी आने के स्त्रोत की जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ विचार मंथन किया। 

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज नगर निगम के स्वास्थय व जलकल विभाग के अलावा उद्यान विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पांवधोई नदी व ढमोला नदी की सफाई के उपायों एवं संसाधनों पर विचार विमर्श किया। नगरायुक्त ने कहा कि वर्षा ऋतु में दोनों नदियों के पानी के कारण जिन क्षेत्रों में पानी भर जाता है उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने नदियों में आने वाले कचरे को आगे जाने से रोकने के लिए पांवधोई नदी व ढमोला नदी में कुछ पुलों व पुलियाओं के नीचे जाल लगाने का सुझाव दिया ताकि वहां एकत्रित कचरे को निकाल कर उसका निस्तारण किया जा सके। नगरायुक्त ने कहा कि नदियों की सफाई के अभियान में उद्यान विभाग का भी सहयोग लेकर नदी में गिर रहे या झुक आये पेड़ों की कंटाई-छंटाई करायी जाए। नदियों में जैव उपचार व पादप उपचार का कार्य भी हमें करना है, इसलिए बहकर आने तथा लोगों द्वारा डाले  गए कचरे की पुलों एवं पुलियाओं के नीचे फिजीकल टैªपिंग आवश्यक है। पांवधोई समिति से जुडे़ डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने पांवधोई की सफाई के लिए पूर्व में निगम द्वारा चलाये गए अभियानों की जानकारी देते हुए नगरायुक्त को बताया कि नदी में जेसीबी व टैªक्टर ट्रालियां उतारने के लिए रपटे भी बने हुए है। नगरायुक्त ने मैप के माध्यम से जानकारी लेते हुए कहा कि एक-दो दिन में वह दोनों नदी क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे ताकि सफाई अभियान की ठोस योजना बनायी जा सके। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव व एस के तिवारी, महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, जेडएसओ राजीव चौधरी व मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल और चंद्रपाल के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित