Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्वदलीय प्रधान संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

सर्वदलीय प्रधान संघर्ष समिति ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सर्वदलीय प्रधान संघर्ष समिति ने हकीकत नगर धरना स्थल पर इकट्ठा होकर धरना देने का काम किया एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम द्वारा जिलाधिकारी महोदय के कलेक्ट जाकर सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा

संजय वालिया ने कहा आज जब आचार संहिता लगने पर हम अपनी बात भी नहीं कह सकते वहां पंचायती राज विभाग ने प्रधानों की ताकत कम करने के लिए एक ऐसा काला कानून लाए जिसमें एक ग्रामीण पोर्टल तब खुलेगा जब पंचायत सहायक उसे पर अपना चेहरा लगाएगी संजय ने कहा एक साल पहले पंचायत सहायक प्रधानों की संतूती पर लगे थे जो 12वीं पास थे ना उन्हें कंप्यूटर का ज्ञान है ना उन्हें प्रशिक्षित किया गया और नहीं आज तक उन्होंने पंचायत का संभालने का काम किया और सरकार भी गलती होने पर उनकी जिम्मेदारी नहीं मानती है तब ऐसे में प्रधान जो जनता के द्वारा चुना गया है उसकी जगह पर पंचायत सहायक को महत्व देना अपने आप में पंचायती राज का मजाक बनाना है रही प्रदर्शित की आज ग्राम पंचायत में जब भी कोई प्रधान को पैसा निकलता है इसका एक पोर्टल खोलकर सभी लोग परदेसी से देख सकते हैं ऐसे में अगर चेहरे की जरूरत थी तो प्रधान का चेहरा लगाया जा सकता है लेकिन पंचायत सहायक को हम प्रधान लोग नहीं मानेंगे इसी कड़ी में प्रीतम सैनी ने कहा अगर  मुख्यमंत्री जी ने काले कानून को वापस नहीं लिया हम सभी प्रधान सड़कों पर उतरने का काम करेंगे धरना प्रदर्शन करेंगे और जरूरत पड़ी तो काम का बहिष्कार भी करने का काम करेंगे इसी कड़ी में सभी प्रधानों ने सर्वसम्मति से तय किया  3 तारीख को हकीकत नगर धरना स्थल पर सभी प्रधान इकट्ठा होंगे और अगली रणनीति तय करेंगे इस मौके पर प्रधान राजेश कुमार जी मन फैज जी मांगेराम की महबूब डॉक्टर अंसार अहमद शेखर राणा जी राजमणि जी बिना सैनी जी ममता जी राजेश सैनी जी राजकुमार जी चरण सिंह जी पंकज जी संदीप जी अरुण जी शिवकुमार जी अनुज जी गए राणा अजय जी जगपाल सिंह वैभव सैनी जितेंद्र सैनी पूनम अब्दुल वहाब मांगेराम की अनमोल सैनी जी यशपाल सैनी नावेद प्रधान सतीश सैनी सुधीर सैनी काफी संख्या में प्रधान उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन