Ticker

6/recent/ticker-posts

गौतम बुद्ध का जीवन संघर्ष ही उनका संदेश-राजेश्वर दयाल

गौतम बुद्ध का जीवन संघर्ष ही उनका संदेश-राजेश्वर दयाल

रिपोर्ट-एसडी गौतम

देवबंद-क्षेत्र के गांव खेड़ामुगल में तथागत गौतम बुद्ध जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध के चित्र सम्मुख कैंडल जलाकर किया गया। 

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए प्रशासनिक अधिकारी राजेश्वर दयाल ने गौतम बुद्ध की शिक्षा को वैचारिक आंदोलन बताते हुए कहा कि गौतम बुद्ध और संत रविदास जी का जीवन संघर्ष ही उनका संदेश है जिसे बहुजन समाज को प्रत्येक घर में फैलाना चाहिए क्योंकि विश्व को राह दिखाने वाले तथागत बुद्ध है जिनके उपदेशों पर नालंदा जैसे शिक्षा केंद्र की स्थापना हुई है। इसलिए बुद्ध को पढ़ने से ही मानव के मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी को स्वंत्रता का अधिकार देकर शासन सत्ता पर काबिज़ करता है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से तथागत बुद्ध के मार्ग पर चलकर शिक्षा हासिल करने की बात कही। कार्यक्रम में खाद्य निगम सलाहकार सदस्य शिवकुमार, जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह, बीडीसी अनूप सिंह, एसआई पहल सिंह व पत्रकार एसडी गौतम समेत आदि ने भी विचार रखे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य ओमपाल सिंह व संचालन डॉ० सोलेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार, कर्णपाल सिंह एडवोकेट, आदित्य, प्रभात, शेरसिंह, अजय बौद्ध, नवीन, सतीश भगत, अनुज कुमार, दिनेश प्रधान, सुदेश मौर्य, महावीर, भावना सिंह, काजल, संतोष, दीपा, संगीता, कश्मीरी व सुमन समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश