Ticker

6/recent/ticker-posts

बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म देशना व चीवर दान कार्यक्रम आयोजित किया

बुद्ध पूर्णिमा पर धम्म देशना व चीवर दान कार्यक्रम आयोजित किया

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी व सुभरी के मध्य स्थित प्रस्तावित बुद्ध विहार में बुद्धिस्ट एसोसिएशन फॉर वेलफेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा धम्म देशना व कठिन चीवर दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ० हरविंद्र सर्जन, समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान, एड. संजीव नौटियाल, सुशील बौद्ध व भंतेगणों द्वारा तथागत महामानव भगवान गौतम बुद्ध व संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज व बाबासाहब डॉ० भीमराव अंबेडकर के सम्मुख कैंडल जलाकर तथा रिबन काटकर किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मेरठ से पहुंचे आस्था हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० हरविंद्र सर्जन ने कहा कि दुनिया के अंदर भारत को बुद्ध के देश के नाम से जाना जाता है जिनके करूणामय जीवन दर्शन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सभी से गौतम बुद्ध के अष्टांगिक मार्ग पर चलने और उनके उपदेशों को जीवन में उतारने की बात कही। वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागेदारी कर शिक्षित होने की बात कही। कार्यक्रम में भंते नागभूषण, भंते धम्मनंदा, भंते करुणा सागर, भंते निर्भय सागर व भंते संघ द्वारा  पंचशील का महत्व बताकर धम्म देशना प्रदान की गई। कार्यक्रम संचालक व आयोजक सुशील बौद्ध ने सभी  आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में साहित्यकार लेखक सुखबीर बौद्ध, एड. संजीव नौटियाल, मोदीमल तेगवाल, राजबीर बौद्ध, डॉ० राजेश कोहली, अभिषेक, पन्नालाल, सागर गौतम, प्रवीण बौद्ध, विशाल खुराना, सतीश दास, रजनीश लांबा, मनीष कुमार, अनुज कुमार, विपिन कुमार, भावना सिंह, काजल व रेणु गौतम समेत अनेकों अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित