प्रभुजी की रसोई पहुंचकर नगरायुक्त ने निराश्रितों को वितरित किया भोजन
नगरायुक्त संजय चौहान आज प्रभुजी की रसोई पहुंचे और रसोई के भोजन वितरण काउंटर पर खडे़ होकर स्वयं अपने हाथों से गरीबों व निराश्रित लोगों को भोजन वितरित किया। उन्होंने भोजन के लिए लाइन में लगे निराश्रित लोगों को देखकर कहा कि इन लोगों को धूप एवं बारिश में साये के लिए रसोई के सामने ग्राउंड पर शेड बनवाया जायेगा। उन्होंने वाटर कूलर लगवाने की बात भी कही। इस अवसर पर प्रभु जी की रसोई का संचालन कर रही लोक कल्याण समिति के पदाधिकारियों शीतल टण्डन, संजय मिड्ढ़ा, आशीष सिंघल, संजीव सचदेवा, मुरली खन्ना, गोपाल सैनी व संदीप मिड्ढ़ा आदि ने नगरायुक्त संजय चौहान का पटका व माल्यार्पण कर स्वागत किया। संजय चौहान ने प्रभुजी की रसोई का व्यवस्थित ढंग से संचालन और निराश्रित लोगों को भोजन वितरण के कार्य को अत्यंत सराहनीय व अभिनव प्रयास बताते हुए जनसहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। नगरायुक्त ने रसोई का निरीक्षण करने के साथ ही उसके सम्बंध में पूरी जानकारी ली।
0 टिप्पणियाँ