Ticker

6/recent/ticker-posts

आईपीएल अमृत इंटर्नशिप से जागरूकता आएगी और किसानों को लाभ होगा-डॉ सर्वेश कुमा

आईपीएल अमृत इंटर्नशिप से जागरूकता आएगी और किसानों को लाभ होगा-डॉ सर्वेश 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान- रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में आयोजित अमृत इंटर्नशिप एवं किसान मिलन कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि से संबंधित अन्य योजनाओं व फर्टिलाइजर्स के उपयोग तथा अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।सराहनीय कार्य के लिए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित हिलेरी क्लिंटन स्कूल में राष्ट्रीय उत्पादकता काउंसिल द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी हेतु आईपीएल सेंटर फॉर रूरल इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा अमृत इंटर्नशिप एवं किसान मिलन का आयोजन किया गया।ज़िला क्षय अधिकारी डॉ सर्वेश कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ अजीत राठी व संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और किसानों के क्षमता विकास का ध्यान केंद्रित करना।किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं, ऋण, फर्टिलाइजर्स आदि के बारे में जानकारी देना।फसलों को बीमारी से बचाना तथा पैदावार बढाना है।इस विषय में सराहनीय कार्य करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।डॉ सर्वेश कुमार ने कहा कि ये संस्था शिक्षा के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य कर रही है।आईपीएल अमृत इंटर्नशिप से जागरूकता आएगी और किसानों को लाभ होगा।उन्होंने टीबी मुक्त भारत मुहिम के तहत एक लघु फ़िल्म दिखाई तथा टीबी से बचाव के बारे में जानकारी दी।डॉ अजीत राठी ने भी महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।रिटायर्ड आईएएस राजीव रंजन ने ऑनलाइन भाग लेते हुए महत्त्वपूर्ण जानकारी एवं आवश्यक सुझाव दिए।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि आईपीएल अमृत इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के बीच जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।जहाँ इससे किसानों को जानकारी मिली वहीं विद्यार्थियों को भी अच्छा अनुभव हुआ है।उन्होंने कहा कि विनोद गुप्ता और बोर्ड के सभी सदस्यों के दिशा निर्देशन में संस्थान शैक्षिक और सामाजिक ज़िम्मेदारी का पूरा पूरा निर्वहन कर रहा है।इस दौरान डॉ एसपी सिंह,डॉ सनीश वीएम, अनु0एस0,रितु शर्मा, चित्रा,अंजली, एनपी कुशवाहा, अमित कुमार, चौधरी महिपाल सिंह, चौधरी यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन