Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू पथिक ने वीर विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की

भाकियू पथिक ने वीर विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन पथिक ने वीर विजय सिंह पथिक की पुण्यतिथि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया गया।

तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भाकियू पथिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा कि विजय सिंह पथिक का असली नाम भूप सिंह गुर्जर था लेकिन 1915 में लाहौर षड्यंत्र मामले में भूप सिंह का नाम आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर विजय सिंह पथिक कर लिया था।उन्होंने 1920 में बिजोलिया किसान आंदोलन की शुरुआत की थी जिससे ब्रिटिश सरकार डर गई थी।भारत सरकार ने विजय सिंह पथिक की स्मृति में डाक टिकट भी जारी किया।पथिक जी के नेतृत्व में चलाए गए बिजोलिया आंदोलन को इतिहासकार देश का पहला सत्याग्रह मानते हैं  विजय सिंह पथिक स्वतंत्रा सेनानी से किसानों और युवाओं को प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।भाकियू पथिक ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी के नाम नाम एसडीएम रामपुर मनिहारन को ज्ञापन सौंपा जिसमें स्वतंत्रता सेनानी वीर विजय सिंह पथिक जी की जयंती 27 फरवरी पर सरकारी अवकाश घोषित किए जाने, वीर विजय सिंह पथिक को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने,वीर विजय सिंह पथिक की फोटो सरकारी दफ्तरों में लगाए जाने, वीर विजय सिंह पथिक के नाम पर स्मारक, स्कूल बनवाये जाने की माँग की गई।इस दौरान जोनी मुखिया,धीरेन्द्र चौधरी,बिटटू चौधरी,योगेश सिंह,रणवीर सिंह, सुशील, नीटू चौधरी,मोनित,  रजनीश,पिरथी सिंह,शेर सिंह, मदनपाल सिंह,कपिल,रविन्द्र, जसवीर प्रधान,आजाद पहलवान, विशाल,मनोज,नीरज कुमार, राजा सैनी, हिमांशु सैनी, तकी, मोनू विशू आदि सैकडों किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन