सौम्य सद्भाव के साथ क्रांतिकारी व सामाजिक योद्धा थी अहिल्याबाई होलकर-एसडी गौतम
राजमाता अहिल्याबाई होलकर के 299वे जन्मदिन पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पत्रकार एसडी गौतम ने कहा कि सत्रहवी सदी में अपने शासनकाल में मालवा से लेकर पंजाब तक सामाजिक कार्यों की बदौलत जन जन में लोकप्रिय हुई है जिनके अंदर कौशल, सौम्य व सद्भाव के परोपकार की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी और यही कारण था कि लोग उन्हें देवी के रूप में पूजने लगे थे, उनके द्वारा गरीब, प्रजा, विधवा व निर्धनों के लिए किए गए सामाजिक कार्य अपने आप में एक मिसाल है। कार्यक्रम में प्रवीण पाल ने सभी से रानी अहिल्या बाई होलकर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर पाल समाज युवा क्लब द्वारा मीठा शर्बत भी पिलाया गया। इस दौरान ऋषिपाल, ईसमपाल, गौरव पाल, जगदीश, सुरेशपाल, रुचिन पाल, विपिन, पदम, नरपाल, सोमपाल, राजकरण, राजन, रोहित, अनिल, अमित, विनोद, कर्मसिंह, महावीर व नवीन पाल समेत आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ