Ticker

6/recent/ticker-posts

लखनऊ से वुशू प्रतियोगिता में पदक जीत कर लोटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

लखनऊ से वुशू प्रतियोगिता में पदक जीत कर लोटे खिलाड़ियों का किया स्वागत

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -लखनऊ के के०डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में जनपद सहारनपुर के खिलाडियों ने स्वर्ण सहित जीते पदक टीम के जनपद आगमन पर डा. भीमराव स्पोट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों व कोच का स्वागत किया गया। निर्णायक की भूमिका में सोनवीर सिंह को बेस्ट रैफरी अवार्ड से नवाजा गया।

23 से 26 मई को लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सब जूनियर व जूनियर बालक-बालिका राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर से 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सहारनपुर की टीम की तरफ से 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमे 36 किग्रा. भार वर्ग में अक्षतपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुरक्षित किया इसी क्रम में 30 किग्रा भार वर्ग वंश कुमार ने रजत पदक पर कब्जा किया 33 किग्रा भार वर्ग में अदिति पाल ने कांस्य पदक जीता व 30 किग्रा भार वर्ग में मानसी ने कांस्य पदक जीता. 48 किग्रा भार वर्ग में कुअनू ने कांस्य पदक 52 किग्रा भार वर्ग में प्रियांक ने कांस्य पदक जीता। टीम के जनपद आगमन पर डा. भीमराव स्पोट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों व कोच का स्वागत किया गया। निर्णायक की भूमिका में सोनवीर सिंह को बेस्ट रैफरी अवार्ड से नवाजा गया। टीम कोच की भूमिका अर्जुन सिंह ने निभायी। इस अवसर पर जिला वुशू संघ के अध्यक्ष अभय चौधरी, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अनिमेष सक्सेना, उप क्रीडाधिकारी काशी नरेश यादव, बाबू शिवनंदन यादव, रविकांत धीमान, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव डा.संदीप गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार, सीमा सैनी, रीतू सैनी, रोहित पुण्डीर आदि मौजूद रहे। यह जानकारी सहारनपुर वुशू संघ के सचिव सोनवीर सिंह ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन