बच्चो को सरोद,सितार,बांसुरी,संतूर,सारंगी पर सरगम की जानकारी दी-शेफाली
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- स्माल वंडर्स एवम स्पर्श के संयुक्त तत्वाधान गाइडेड ला एकेडमी के सौजन्य से चल रहे ग्रीष्म कालीन शिविर में कथक नृत्यांगना यामिका महेश ने आज तत्कार ,सादे टुकड़े,हस्त संचालन,पैरो को चलाना,तत्कार,गिनती की तिहाई और अंत में गुरु वंदना प्रस्तुति बच्चो ने दी जो कि रंगमंच के टुकड़े पर खत्म होती है ।कथक की बारीकियों को समझाया
आयोजक शेफाली ने बताया की शिविर में कथक के शुद्ध रूप को बच्चे जान रहे है और भारतीय शास्त्रीय वाद्यों पर सरोद,सितार,बांसुरी,संतूर,सारंगी पर सरगम सिखाई गई प्रधानाचार्य सविता मखीजा नि यमिका महेश जी के अथक प्रयासों की सराहना की। बच्चो को नाटक के विभिन्न पक्षों , कहानी एवम किरदारों की जानकारी भी दी गई।
0 टिप्पणियाँ