Ticker

6/recent/ticker-posts

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर वर्क संस्था ने लोगों को किया जागरुक

अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस  पर वर्क संस्था ने लोगों को किया जागरुक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस  पर वर्क संस्था द्वारा एक अभियान सहारनपुर के कम्पनी गार्डन में डा असलम के नेतृत्व में संपन्न किया गया जिसमे सैयद तारिक द्वारा स्थापित वर्क संस्था जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अरुणामयी भावना के साथ जनहित के कार्य में लगी हुई है।

कंपनी गार्डन सहारनपुर का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक मान्यता का बाग जो कि मुगलो के ज़माने से अपने में हजारों प्रकार  के खूबसूरत और फलदार पेड़ो  से लाभ पहुंचा रहा है। यहां पर धनवंतरी और चरक द्वारा बताए गए औषधि से परिपूर्ण पेड़ पौधे भी लगे हुए है जिनको हर वर्ष नैशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर के  अर्वेदिक और यूनानी के छात्रगण स्टडी के लिए भी आते है और चरक और शुश्रत के मिशन को मॉडर्न ज़माने में ले जाने का कार्य करते है। इस अभियान में वर्क के सर्वश्री अदील फारूक, नदीम अहमद, शफात अजीम, आबिद हुसैन, मुहम्मद जावेद ,नजमा नसीर बेगम,जाकिर मोहम्मद काशिफ, मुहम्मद आसिफ के साथ पूर्व विधायक श्री लाज कृष्ण गांधी, डा पंकज खन्ना श्री के एल दावड़ा, श्री छोकरा जी के अतिरिक्त और बहुत से लोगो ने कंपनी गार्डन में संचालित अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक मुक्त दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इस कार्य को बड़े उत्साह से अंजाम दिया।डॉक्टर असलम ने कहा कि यदि हम इसी तरह प्लास्टिक के हजार्डस को खत्म करने का प्रयास करेंगे साथ ही पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाते रहेंगे तो ये महान कार्य कर के हम अपनी पृथ्वी को विनाश से बचाने में सफल होंगे। और वेदा और कुरान केवल पढ़ने के लिए नहीं अपितु उसमे लिखी हुई अच्छी बातों पर अमल करने से ईश्वर प्रसन्न होगा और भारत विश्व गुरु बनेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित