Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्विकल कैंसर की रोकथाम वैक्सीन द्वारा सम्भव- न्यायाधीश

सर्विकल कैंसर की रोकथाम वैक्सीन द्वारा सम्भव- न्यायाधीश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के मार्गदर्शन में दीवानी कचहरी परिसर जनपद सहारनपुर में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान के अंर्तगत सर्वाइकल वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा फीता काटकर कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिविल जज ( जू०डि०) सुश्री आकांक्षा तिवारी ने किया।

पूर्ण कालिक सचिव / अपर जिला जज श्री प्रबोध कुमार वर्मा ने बताया सर्वाइकल कैंसर अभियान में लगभग 19 महिलाओं ने अपना वैक्सीनेशन कराया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा बताया गया कि सर्विकल कैंसर दुनिया का एकमात्र ऐसा कैंसर है जिसकी रोकथाम वैक्सीन द्वारा सम्भव है जिसका टीकाकरण 11 वर्ष से 40 वर्ष तक की बालिकाओं / महिलाओं में कराया जाना जीवन के बचाव के लिये सुरक्षित होगा। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारीगण, मुख्य नोडल अधिकारी एन०सी०डी० श्रीमती शिवांका गौड, एन०सी०डी० मैनेजर लोहित भारती डॉ पंकज, स्टॉफ नर्स शिवानी, ए0एन0एम0 रूचिका जैनवाल एवं दीवानी कचहरी के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन