Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार ने छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

भारतीय निष्काम सेवा मण्डल परिवार ने छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत

रिपोर्ट-राजा जैन

सहारनपुर-भारतीय निष्काम सेवा मण्डल ने भीषण गर्मी से लोगों को चल चलाती गर्मी से कुछ राहत पहुचाने के उद्देश्य से, एवं नगर निगम के महापौर डॉ अजय सिंह के जन्मदिन पर कोर्ट रोड़ स्थित वी डी मलाई चाप के प्रतिष्ठान के सामने लगया शीतल मधुर पेय वितरित सेवा शिविर

आज नगर के लाइफ लाईन कहे जाने वाले कोर्ट रोड़ पर मंडल ने छबील लगाकर जल सेवा की और राहगीरों को रोक-रोक कर मीठा शरबत पिलाया।मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन ने बताया कि हमारे मण्डल के सभी सदस्य निष्काम भाव से प्रत्येक मास एक सेवा कार्य करते है, इसी श्रृंखला मे मण्डल परिवार ने भीषण गर्मी के चलते आज छबील सेवा का आयोजन बड़ी श्रद्धा भाव से किया ,जिसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप मे आये महानगर के महापौर डॉ अजय सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उनको अंग वस्त्र पहनाकर,व मिठाई खिलाकर जन्मदिन भी बनाया,साथ ही पार्षद सजंय गर्ग,व महापौर के सहयोगी अभिषेक को भी मीठा शरबत पिलवाकर उनका अभिवादन किया।। डॉ अजय सिंह ने इस अवसर पर कहा ऐसी भीषण गर्मी मैं राहगीरों के लिए सेवा करना अपने आप मैं एक उत्कृष्ट कार्य है,मैं अपनी ओर से मण्डल को इस पुण्य सेवा कार्य की बधाई देता हूँ, और आशा करता हूँ कि इसी तरह यह मण्डल निरंतर सेवा कार्य करता रहेगा।

मण्डल के संयोजक विपुल वर्मा,व कार्यक्रम संयोजक पारस ऐरन ने बताया कि आज मण्डल के नेतृत्व मैं 1000 लीटर से भी अधिक मीठा शरबत छबील लगाकर शिविर मैं वितरण किया गया,जिसमे मण्डल के सभी सदस्यो ने बढ़चढ़ कर सेवा कार्य किया। मण्डल के महामंत्री दीपक गुप्ता व कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने  वी डी मलाई चाप प्रतिष्ठान के प्रो० ऋषभ जैन का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं जिन्होंने अपना  पूर्ण सहयोग हमे शिविर लगाने दिया,,साथ ही  कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इसी प्रकार भविष्य में भी सभी का सहयोग एवं प्यार हमें मिलता रहेगा और हम इसी प्रकार सेवा के कार्य करते रहेंगे। राहगीरों ने मीठा शरबत पीकर आयोजकों के प्रयासो की प्रशंसा की तथा अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस दौरान मण्डल के अध्यक्ष राजा जैन,महामन्त्री दीपक गुप्ता, चेयरमैन राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता,विशेष आमंत्रित सदस्य पारस ऐरन,संयोजक विपुल वर्मा,सह संयोजक सिद्धार्थ जैन,पुनीत जैन,वरिष्ठ संगठन मंत्री आयुष जैन,प्रचार संयोजक गौरव जैन,विशेष आमंत्रित सदस्य निरंजन कुमार,मीडिया प्रभारी मोहित जैन,प्रमोद कुमार,ऋषभ जैन,नमन सैनी,बंटी सैनी, मातृशक्ति आँचल जैन,मोनिका सैनी,उर्वशी सिंह आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित