मन कपिल ने लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ननौता में 93% अंक प्राप्त कर किया टॉप
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
नगर के अध्यापक नीरज कुमार कपिल के पुत्र मन कपिल ने सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम में हाई स्कूल में लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ननौता में 93% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है।शिवपुरी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मन कपिल को माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।वासुदेव मॉर्निंग ग्रुप द्वारा भी मन कपिल की सफलता पर उसे स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।वरिष्ठ पत्रकार मनोज शर्मा बॉबी ने कहा कि शिक्षा ही उन्नति का एकमात्र रास्ता है और कड़ी मेहनत मंज़िल तक ले जाने वाला रथ है।मन कपिल और दूसरे सभी बच्चे जिन्होंने कड़ी मेहनत से अपना, परिजनों, स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है वह बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संकल्प लें।अध्यक्ष संदीप मित्तल, विजय शर्मा,पदम सिंह सैनी, डॉ हरी सैनी, हरिओम शर्मा, जुगमेंद्र रावत, श्यामलाल,सभासद सचिन रोहिला आदि काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ