Ticker

6/recent/ticker-posts

भावाधस भारत का 60 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया

भावाधस भारत का 60 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- भगवान वाल्मीकि जी मन्दिर रेलवे स्टेशन में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि भावाधस भारत का 60 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस  शुभ अवसर पर भावाधस के संस्थापक परमपूजनीय प्रभु श्रृषि नाथ रत्नाकर महाराज जी एवं सारशाबदाचारय वीरेश विकल महाराज जी को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की भावाधस संस्था के राष्ट्रीय मुख्य संचालक वीरेश विजय दानव जी ने परमपूजनीय प्रभु श्रृषि नाथ रत्नाकर महाराज जी की जो विचारधारा है उसे भारत देश में ही नहीं विदेशों में भी प्रचार प्रसार कर रहे हैं

स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता एवं संस्था के राष्ट्रीय संचालक वीर श्रेष्ठ अजय बिरला, प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश गौरव पुहाल प्रदेश अध्यक्ष, डॉ दिनेश कल्याण प्रदेश महासचिव , चेतन चणयाणे पूर्व महामंत्री जिला वाल्मीकि सभा सहारनपुर,सुनेष समर्पित, सतपाल प्रधान, गौरव चौहान जिला अध्यक्ष सहारनपुर, अमित गोल्डी,रजत डबराल राजकुमार आदि ने पुष्प अर्पित । कर परमपूजनीय प्रभु श्रृषि नाथ रत्नाकर महाराज जी की विचारधारा को अपनाने का और प्रसार करने का संकल्प लिया ।भावाधस संस्था की जो विचारधारा जैसे समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं नशा खोरी अन्धविश्वास पाखंडवाद को जड़ से खत्म करने का प्रचार प्रसार करते हुए एवं ब्रह्मलीन हुए साथियों के परिवारों को भी सम्मानित किया और उन्हें कार्यक्रम समर्पित किया। ब्रह्मलीन रुपेश कुमार के भाई राजकुमार को सहारनपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता एवं अजय बिरला ने भगवान वाल्मीकि जी की फोटो भेंट कर सम्मानित किया गया और हजारों आमजन में मीठा शरबत भी वितरण किया गया। अन्त में ब्रह्मलीन भावाधस वीरों और वीरांगनाओं को नमन कर श्री धर्मपाल चंचल जी को भी मोन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । स्थापना दिवस का संचालन श्री प्रवीण सौदाई प्रदेश प्रभारी और अध्यक्षता अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत ने की। इस शुभ अवसर पर अजय बिरला, प्रवीण सौदाई, गौरव पुहाल डॉ दिनेश कल्याण चैतन चणयाणे, अमित गोल्डी विशाल बग्गा, गौरव चौहान सुनेष समर्पित, सतपाल प्रधान, सचिन सौदाई,रजत डबराल,रमन कुमार गिरधारी लाल, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वीकृत खनन पट्टे को लेकर एडीएम की अध्यक्षता में लोक सुनवाई कार्यक्रम आयोजित