निगम ने आईआईटी रुड़की कैम्पस को 47 करोड़ सर्विस चार्ज का बिल भेजा
महानगर में नगर निगम द्वारा सरकारी विभागों पर पहले बहुत मामूली सर्विस चार्ज व टैक्स लगाये गए थे। कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त के निर्देश पर निगम के राजस्व विभाग द्वारा सरकारी भवनों के सर्विस चार्ज व टैक्स का पुर्नआकलन करने के पश्चात अनेक विभागों पर लगाये गए सर्विस चार्ज व टैक्स में वृद्धि की गयी है। इस की गयी वृद्धि के साथ अब इन विभागों को बिल भेजे गए है।अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सरकारी भवनों पर की गयी टैक्स व सर्विस चार्ज की वृद्धि की जानकारी देते हुए बताया कि आईआईटी रुड़की कैम्पस को नगर निगम द्वारा 47 करोड़ रुपये सर्विस चार्ज का बिल भेजा गया है। कैम्पस पर 2012 से सर्विस चार्ज बकाया है। जीपीओ रोड स्थित पोस्ट ऑफिस को एक करोड़ 92 लाख रुपये तथा मिशन कम्पाउण्ड स्थित डाक तार विभाग के मण्डलीय कार्यालय को दो वर्ष के सर्विस चार्ज का 3 करोड 90 लाख रुपये का बिल भेजा गया है। मण्डलीय कार्यालय भवन पर पहले सर्विस चार्ज नहीं लगाया गया था। कोर्ट रोड स्थित आयकर विभाग पर 41 लाख 50 हजार वार्षिक सर्विस चार्ज था जिसे अब बढ़ाकर 86 लाख 95 हजार रुपये सर्विस चार्ज का बिल भेजा गया है।इसके अतिरिक्त रेलवे रोड स्थित यूपी रोडवेज के भवन पर पूर्व में 17 हजार 640 रुपये वार्षिक टैक्स लगाया गया था जिसमें वृद्धि कर 92 हजार 639 रुपये का बिल भेजा गया है। रोडवेज के गिल कॉलोनी स्थित वर्कशॉप पर पहले 2 लाख 55 हजार 852 रुपये वार्षिक टैक्स लगाया गया था जिसमें वृद्धि कर अब 26 लाख 20 हजार रुपये वार्षिक का बिल भेजा गया है। जनकपुरी स्थित एएनएम ऑफिस पर पहले 5 हजार 940 रुपये वार्षिक टैक्स लगाया गया था जिसमें वृद्धि कर अब 6 लाख 50 का बिल सीएमओ ऑफिस को भेजा गया है। एसबीडी सिविल अस्पताल पर पहले 4320 रुपये टैक्स चला आ रहा था जिसमें वृद्धि कर अब 39 लाख 47 हजार 590 रुपये तथा सीएमओ के मेन ऑफिस को 15 लाख 51 हजार रुपये टैक्स का बिल भेजा गया है। पहले सीएमओ ऑफिस पर मात्र 3960 रुपये वार्षिक टैक्स लगा था। सीएमओ ऑफिस की एक दूसरी बिल्ंिडग पर पूर्व में 10 हजार 80 रुपये वार्षिक टैक्स लगाया गया था जिसे बढ़ाकर अब डेढ़ लाख रुपये का बिल भेजा गया है।अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने बताया कि उक्त सभी विभागों को बिल भेज दिए गये हैं। निर्धारित अवधि में सम्बंधित विभागों द्वारा कोई आपत्ति प्राप्त न होने पर एक तरफा कार्रवाई करते हुए वसूली की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ