Ticker

6/recent/ticker-posts

45 डिग्री तापमान में FBD के रक्तदान शिविर में 410 यूनिट रक्तदान

 45 डिग्री तापमान में FBD के रक्तदान शिविर में 410 यूनिट रक्तदान

तिलमिलाती व उमसभरी गर्मी में भी रक्तदान करने को उमड़ी भीड़

महिलाये भी रक्तदान करने मे नहीं रही पीछे

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्त केवल मानव शरीर से ही लिया जा सकता है। इसी उद्देश्य को लेकर जनपद सहारनपुर की संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा क़स्बे के दिल्ली रोड़ पर स्तिथ जैन बाग में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

भीषण गर्मी के बाऊजूद भी रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में रक्तदान करने वालों की क़तार लगातार लगी रही जिसके फलस्वरूप रक्तदान शिविर में कुल 410 रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर संयोजक अभयराज एवं विकास पंवार ने बताया कि रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनाया जा सकता है यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।रक्तदान शिविर में मोहित, विक्रांत पंवार, वैशाली, अंकित, देवराज चौधरी, संदीप पंवार, बलकार, सौरव कश्यप, जिशान, धर्मवीर, अंजलि, नितिन, संजय संगम, रितिक, अनिल, रवि, मौ० आरिफ़, सहजाद आदि ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया पोषण माह मेले का आयोजन